अज्ञात कारणों से लगी आग,एक घर सहित हजारों की नुकसान।
कशनगर थाना क्षेत्र कोपा पंचायत के वार्ड संख्या 07 में रविवार की रात करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में एक परिवार का घर जलकर राख हो गया।आगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया गया कि रविवार की रात को अचानक अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया,जबकि पीरित राजकिशोर महतो ने बताया की हमलोग दूसरे घर में सोए हुए थे की अचानक आग की लपटें उठने लगी तबतक ग्रामीण भी पहुंचने लगा तथा किसी तरह आग पर काबू पाया गया और ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास अन्य घरों को बचाया गया। आग लगने से घर में कपड़ा रुपया अनाज दैनिक कार्य का सामान समेत अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि अग्नि पीड़ित मधु देवी पति संजय शर्मा,किरण देवी पति जयकांत शर्मा मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।इस बाबत सोनबरसा राज सीओ सौरव कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा जानकारी मिली है मामले की जांच की जा रही है।