पत्रकार के साथ अभद्रता करने व जान से मार देने की धमकी वाला युवक गिरफ्तार।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना पुलिस द्वारा बुधवार की शाम महुआ बाजार से पत्रकार को जान से मारने की धमकी समेत रंगदारी माँगने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार युवक बसनही थाना क्षेत्र के बलेठा गांव निवासी राजकिशोर यादव का पुत्र अमरदीप यादव है।उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार निराला ने बताया कि स्थानीय दैनिक समाचारपत्र के पत्रकार राज आर्यन गुड्डू द्वारा सोसल मीडिया पर जान से मारने की धमकी समेत रंगदारी मामले में आवेदन दिया गया था जिसमे त्वरित कार्रवाई करते हुए बसनही कांड सँख्या-158/23 दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था जिस क्रम में बुधवार की शाम महुआ बाजार में चाय दुकान से गिरफ्तार किया गया है।पूर्व में भी बसनही थाना से शराब पीने के जुर्म में दो बार जेल जा चुका है।तथा बीते वर्ष भागलपुर जिले के बरारी टीओपी क्षेत्र अन्तर्गत गिरफ्तार अमरदीप यादव की उजला रंग की आल्टो कार में भाड़ी मात्रा में शराब बरामदगी कर कोतवाली बरारी में कांड सँख्या-565/23 दर्ज किया गया।जिसमे एक पुलिस जवान को चोटिल कर फरार चल रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त को गुरुवार को न्यायीक हिरासत में सहर्षा भेज दिया गया है।