बाजार से सब्जी खरीदने गए युवक की बाइक चोरी
सोनबरसा राज प्रखंड क्षेत्र के काशनगर थाना क्षेत्र के मौरा बाजार से सब्जी लाने गए एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में गोंदराम वार्ड 02 निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र तांती के पुत्र सोनू तांती ने बताया की बाइक चोरी की आवेदन देने जब काशनगर थाना में गए तो वहां के अधिकारी ने कहा कि दो दिन बाद आवेदन दीजिए तबतक हमलोग गाड़ी का पता लगाते है पीड़ित सोनू तांती ने बताया की मैं बीते शनिवार को साम करीब 5:30 बजे अपने स्प्लेंडर बाइक रजिस्टेशन नंबर बीआर 43 जेड 1846 से सब्जी खरीदने मौरा बाजार गए थे। जब सब्जी खरीदकर लगभग 6:00 बजे बाइक के पास पहुंचे तो उस जगह मेरा बाईक नहीं था इस बात को ले वहां मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ किया लेकिन बाइक के बारे में किसी को पता नहीं था। इस बाबत काशनगर थाना अध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर ने बताया की मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है