चोरी के दौरान चोरों ने गृहस्वामी को मारी गोली ,घायल।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार तिरसी टोला में गुरुवार की रात चोरी को अंजाम देकर भाग रहे चोरों का पीछा कर एक चोरों को पकड़ लेने पर उसने गृहस्वामी को गोली मारकर चोर फरार हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल गृहस्वामी को मेडिकल कॉलेज मधेपुरा ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मंगवार पंचायत के वार्ड संख्या 1 तिरासी निवासी रविंदर यादव अपने घर में सोए थे।देर रात अज्ञात चोर उनके घर में घुसकर कमरे में रखे बक्सा सहित अन्य सामान चोरी कर रही कि कुछ खटखटाहट की आवाज होने पर उसकी नींद खुल गई। चोर को भागते देख हल्ला करके उनको रोकने का प्रयास किया।कुछ दूरी पीछा करने पर चोरों ने हथियार निकालकर उनके ऊपर गोली चला दिया जिसमे रविंदर यादव को हाथ के कहूनी पर गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।वहीं दूसरी घटना इसी गांव के मोहन साह के यहां घटी। इनके यहां चोर ने घर में घुसकर कमरे को खंगालते हुए बक्सा उठा ले गए। सभी परिजन सो रहे थे। चोरी हुए सामानों में जेवर रुपया और कपड़ा शामिल है। इस संदर्भ में बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है छानबीन की जा रही है जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा।