क्राइम
बड़गांव के समीप नदी किनारे अज्ञात शव मिलने से लोगों में सनसनी का माहोल।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव के समीप सुरसुर नदी में बीते बुधवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बड़गांव सुरसुर नदी में करीब बारह बजे लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव नदी के किनारे जलकुंभी में फस जाने के कारण लोगों की नजर शव पर पड़ी। जहां लोगों ने इसकी सूचना बसनही पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बसनही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।