क्राइम
शराब व देशी कट्टा सहित एक जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार।
सोनवर्षा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही पुलिस ने शुक्रवार की रात छापामारी के दौरान 25 लीटर महुआ देशी शराब सहित एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया।इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ननोती निवासी घनश्याम पासवान का 27 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार शराब का वर्षो से शराब का कारोबार करता है।सूचना के आधार पु अ नि बबलू कुमार के नेतृत्व टीम गठित कर छापामारी की गई।छापामारी के दौरान कारोबारी के घर 25 लीटर महुआ देशी शराब सहित एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसे गिरफ्तार कारोबारी पर विधि सम्मत करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।