प्रशासन के विरोध में बाजार बंद,दुकान बंद कर न्याय मांगते दुकानदार।
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र महुआ बाजार में लगातार दो दिन गोलीबारी की घटना से सभी दुकानदारों के बीच भय का माहोल व्याप्त हैं वहीं ग्रामीणों का माने तो दिनदहाड़े बसनही थाना से महज कुछ ही दूरी पर लगातार दो घटना हो गई बीते सोमवार को महुआ बाजार मछली हाट में मछली बेच रहे अग्रेल बलेथा निवासी जोगेंद्र सहनी के पुत्र बीरबल सहनी को मछली उधार नहीं देने पर बेखोप बदमाशों से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था वहीं तीसरे दिन बुधवार करीब तीन बजे दिनदहाड़े मनचला बदमासो द्वारा बसनही थाना से महज 100गज की दूरी पर स्थित खादबीज दुकानदार गौरव अग्रवाल पर बेखॉप बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दिया हालांकि पिरित युवक बाल बाल बच गया। बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की मछली विक्रेता हत्याकांड मामले में दो अपराधी को हिरासत में लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।